काँग्रेस 13 जून को करेगी प्रवर्तन निदेशालय के 25 कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन
काँग्रेस का इल्ज़ाम है कि सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को फंसाया जा रहा है साज़िश के तहत
काँग्रेस 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 25 कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी। काँग्रेस का इल्ज़ाम है कि सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है। काँग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं और साँसदों से कहा है कि वो नई दिल्ली स्थिति ईडी के मुख्यालय तक मार्च निकालें और सरकार द्वारा एजैन्सियों के कथित दुरुपयोग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करें।
काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि काँग्रेस ने नैशनल हैराल्ड को 90 करोड़ रुपये का कर्ज़ दिया था क्योंकि अख़बार उस वक़्त नुकसान में चल रहा था। पवन खेड़ा ने कहा कि देश में ऐसा कोई क़ानून नहीं है जो कि यह कहता हो कि कोई राजनीतिक दल किसी अख़बार को कर्ज़ नहीं दे सकता है।
ग़ौरतलब है कि नैशनल हैराल्ड मामले में काँग्रेस नेता राहुल गाँधी को सोमवार को ईडी के सामने पेश होना है। काँग्रेस ने इस दिन देशभर में प्रदर्शन करके ताक़त दिखाने की योजना बनाई है।
याद रहे कि प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गाँधी को दो जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो उस वक़्त देश से बाहर थे। सोनिया गाँधी को आठ जून को बुलाया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी तारीख़ 23 जून कर दी गई है।