काँग्रेस करेगी हल्ला-बोल रैली, किया जाएगा संवाद-सत्र और महंगाई-चौपाल का आयोजन
28 अगस्त को होगी हल्ला-बोल रैली, 17 से 23 अगस्त तक किया जाएगा संवाद-सत्र और महंगाई-चौपाल का आयोजन
काँग्रेस महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 अगस्त को हल्ला-बोल रैली करेगी। काँग्रेस ने कहा कि पार्टी द्वारा संवाद-सत्र और महंगाई-चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। काँग्रेस ने यह घोषणा गुरुवार को की।
काँग्रेस ने कहा कि 17 से 23 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में खुदरा बाज़ारों और मण्डियों में संवाद-सत्र का आयोजन किया जाएगा। काँग्रेस ने कहा कि खुदरा बाज़ारों, मण्डियों और दूसरी कई जगहों पर महंगाई-चौपाल का भी आयोजन होगा। काँग्रेस ने कहा कि इसके बाद दिल्ली में 28 अगस्त को महंगाई और बेरोज़गारी पर हल्ला-बोल रैली की जाएगी।
याद रहे कि काँग्रेस ने पाँच अगस्त को मोदी सरकार की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आन्दोलन किया था जिसे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने हताशा में काला जादू कहा था।