काँग्रेस चलाएगी डोनेट फ़ॉर देश अभियान, शुरुआत होगी बेहतर भारत के लिए दान से
काँग्रेस के डोनेट फ़ॉर देश नाम से ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान की शुरुआत करेंगे 18 दिसम्बर, 2023 को काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
काँग्रेस डोनेट फ़ॉर देश नाम से ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान चलाएगी। काँग्रेस के डोनेट फ़ॉर देश नाम से इस अभियान की शुरुआत बेहतर भारत के लिए दान से होगी। काँग्रेस के डोनेट फ़ॉर देश नाम से ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान की शुरुआत 18 दिसम्बर, 2023 को काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। यह जानकारी शनिवार को काँग्रेस संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और काँग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह पहल 1920-21 में महात्मा गाँधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष से प्रेरित है और इसका उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने में अपनी पार्टी को सशक्त बनाना है। के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि काँग्रेस का उद्घाटन अभियान, बेहतर भारत के लिए दान, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की 138 साल की यात्रा का जश्न मनाता है। वेणुगोपाल ने कहा कि अपने इतिहास को अपनाते हुए, वो अपने समर्थकों को 138 रुपये के गुणक, जैसे 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या ज़्यादा, दान करने के लिए आमन्त्रित करते हैं, जो बेहतर भारत के लिए काँग्रेस पार्टी की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह अभियान आधिकारिक तौर पर 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में काँग्रेस अध्यक्ष द्वारा लॉन्च किया जाएगा, जिसमें दान लिंक भी लाइव होगा। वेणुगोपाल ने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से 28 दिसम्बर, स्थापना दिवस तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद ज़मीनी अभियान शुरु किया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर दौरा करना, प्रत्येक बूथ में कम से कम दस घरों को लक्षित करना और प्रत्येक घर से कम से कम 138 रुपये का योगदान लेना शामिल है। उन्होंने कहा कि वो अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीसी पदाधिकारियों में से प्रत्येक को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने का भी आह्वान करते हैं।
काँग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि डोनेट फ़ॉर देश नाम से ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान में राशि काँग्रेस को मज़बूत करने के लिए काँग्रेस के खाते में डालें, ताकि काँग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके। अजय माकन ने कहा कि डोनेट करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज़्यादा होनी चाहिए।