नीट परीक्षाओं में हुई धाँधली के ख़िलाफ़ करेगी काँग्रेस 21 जून को देशव्यापी आन्दोलन

काँग्रेस ने बुधवार को कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई हम सबकी लड़ाई है, और काँग्रेस हर क़ीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेगी

नीट परीक्षाओं में हुई धाँधली के ख़िलाफ़ काँग्रेस 21 जून, 2024 को देशव्यापी आन्दोलन करेगी। काँग्रेस ने बुधवार को कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई हम सबकी लड़ाई है और काँग्रेस हर क़ीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेगी।
काँग्रेस ने आज कहा कि नीट यूजी 2024 के संचालन और परिणामों बारे कई शिकायतों और चिन्ताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है। काँग्रेस ने कहा कि बढ़े हुए अंक और अनियमितताओं को लेकर काफ़ी चिन्ताएं हैं। काँग्रेस ने कहा कि ये परीक्षाएं कुछ परीक्षा-केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ियों, कदाचार और अनुचित साधनों से ग्रस्त रही है।
काँग्रेस ने कहा कि बिहार, गुजरात और हरियाणा में की गई गिरफ़्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है, जो बीजेपी शासित राज्यों में कदाचार के पैट्रन को उजागर करता है। काँग्रेस ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन आरोपों की गम्भीरता को उजागर किया है। काँग्रेस ने कहा कि ऐसी अनियमितताएं परीक्षा-प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमज़ोर करती हैं और अनगिनत समर्पित छात्रों के भविष्य को ख़तरे में डालती हैं।
काँग्रेस ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। काँग्रेस ने कहा कि नीट परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और ऐनडीए सरकार की हताशाजनक निष्क्रियता और चुप्पी के ख़िलाफ़ पार्टी 21 जून, 2024 को राज्य मुख्यालयों पर छात्रों के लिए न्याय की माँग करते हुए बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेगी। काँग्रेस ने कहा कि इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.