काँग्रेस ने घेरा गुजरात की 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पर नरेन्द्र मोदी सरकार को
काँग्रेस ने आज कहा है सरकार पर धोखेबाज़ों के लिए ट्रैवल एजैन्सी की तरह काम करने को लेकर सवाल उठाते हुए एक श्वेत पत्र जारी करने के लिए
काँग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात की 1,400 करोड़ रुपये की दानी डाटा ऐप धोखाधड़ी को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरा है। काँग्रेस ने आज सरकार पर धोखेबाज़ों के लिए ट्रैवल एजैन्सी की तरह काम करने को लेकर सवाल उठाते हुए एक श्वेत पत्र जारी करने के लिए कहा है।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज नरेन्द्र सरकार से पूछा कि एक चीनी व्यक्ति द्वारा 1,200 लोगों से की गई 1,400 करोड़ रुपये की इस धोखाधड़ी की ज़िम्मेदारी किसकी है। पवन खेड़ा ने पूछा कि इस चीनी नागरिक की बनाई दानी डाटा ऐप का प्रचार पुलिस क्यों कर रही थी। खेड़ा ने पूछा कि इस ऐप को किसके इशारे पर प्रमोट किया गया। उन्होंने पूछा कि आर्थिक अपराध ऑफ़ैन्सिस प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (डीआरआई) जैसी एजैन्सियां कहाँ हैं। पवन खेड़ा ने पूछा कि क्या मोदी सरकार धोखेबाज़ों के लिए ट्रैवल एजैन्सी बन गई है।