काँग्रेस ने की महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए, इसे फ़ौरन अमल में लाने की माँग
काँग्रेस ने की है इसमें विभिन्न जातियों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की भी माँग
काँग्रेस ने बुधवार को संसद में महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए इसे फ़ौरन अमल में लाने की माँग की है। काँग्रेस ने इसमें विभिन्न जातियों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की भी माँग की है।
काँग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि काँग्रेस की माँग है कि महिला आरक्षण बिल को फ़ौरन अमल में लाया जाए। सोनिया गाँधी ने कहा कि केन्द्र सरकार को इसे परिसीमन तक नहीं रोकना चाहिए। सोनिया ने कहा कि इससे पहले जातिगत जनगणना कराकर इस बिल में अनुसूचित जाति (ऐससी), अनुसूचित जनजाति (ऐसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की जाए।