काँग्रेस ने किया लोकसभा में केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश
काँग्रेस द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को दे दी है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंज़ूरी
काँग्रेस ने बुधवार को लोकसभा में सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। काँग्रेस द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंज़ूरी दे दी है।
काँग्रेस साँसद गौरव गोगोई ने आज दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्रवाई दोबारा शुरु होने पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। ओम बिड़ला ने अविश्वास प्रस्ताव को मंज़ूरी देने के बाद कहा कि इस पर बहस का समय सभी दलों से बातचीत के बाद तय किया जाएगा।
विपक्ष ने आज मॉनसून सत्र के पाँचवें दिन भी नारेबाज़ी करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी की माँग की। नारेबाज़ी के बीच लोकसभा दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
इससे पहले मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।