कर्नाटक के काँग्रेस नेताओं ने किया भारत सरकार के भेदभाव को लेकर विरोध-प्रदर्शन
कर्नाटक के काँग्रेस नेताओं के इस विरोध-प्रदर्शन में आज हुए नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर अनुचित बजट आवण्टन के ख़िलाफ़ कर्नाटक के मुख्यमन्त्री, उप-मुख्यमन्त्री, साँसद, विधायक और ऐमऐलसी शामिल
कर्नाटक के काँग्रेस नेताओं ने बुधवार को कर्नाटक राज्य और अन्य दक्षिणी राज्यों के ख़िलाफ़ भारत सरकार के भेदभाव को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के काँग्रेस नेताओं के इस विरोध-प्रदर्शन में आज नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर अनुचित बजट आवण्टन के ख़िलाफ़ कर्नाटक के मुख्यमन्त्री, उप-मुख्यमन्त्री, साँसद, विधायक और ऐमऐलसी शामिल हुए।
कर्नाटक के मुख्यमन्त्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम भारत सरकार द्वारा कर्नाटक राज्य और अन्य दक्षिणी राज्यों के ख़िलाफ़ किए गए भेदभाव का मुद्दा उठा रहे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि इसीलिए मैंने बीजेपी और जेडीऐस के सभी साँसदों को पत्र लिखकर इस आन्दोलन में शामिल होने के लिए कहा था।
कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जो देश में सबसे अधिक राजस्व का योगदान देता है। डी. के. शिवकुमार ने कहा कि हम अपना अधिकार माँग रहे हैं। शिवकुमार ने कहा कि हम अपना हिस्सा माँग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने केन्द्र से सूखा राहत राशि माँगी थी, लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया गया। डी. के. शिवकुमार ने कहा कि हम कर्नाटक की आवाज़ हैं, हम न्याय की माँग करते हैं।