जिन्होंने काँग्रेसियों को मारा उन्हीं से कर रही है काँग्रेस ईलू-ईलू, बोले अमित शाह
अमित शाह ने आज किया त्रिपुरा के चाँदीपुर और उनाकोटी में दो चुनावी रैलियों को सम्बोधित
केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह ने रविवार को कहा है कि जिन कम्युनिस्टों ने काँग्रेसियों को मारा, उन्हीं कम्युनिस्टों से काँग्रेस ईलू-ईलू कर रही है। अमित शाह ने आज त्रिपुरा के चाँदीपुर और उनाकोटी में दो चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया।
अमित शाह ने कहा कि जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों काँग्रेसियों को मार दिया, आज उन्हीं के साथ काँग्रेस ईलू-ईलू कर रही है। शाह ने कहा कि काँग्रेस ने कट्टर दुश्मन लैफ़्ट पार्टी से गठबन्धन किया है।