काँग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया है, हमने देश के लिए अपनों को खोया है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे कर्नाटक के सेदम में एक जनसभा में
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया है, हमने देश के लिए अपनों को खोया है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक के सेदम में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमने देश को मज़बूत बनाया। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की सारी सम्पत्ति बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं, क्या इस तरह देश मज़बूत बनेगा! उन्होंने कहा कि आज 22 अरबपतियों के पास उतना ही पैसा है, जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानियों के पास है।