काँग्रेस ने आपको ज़मीन अधिग्रहण, वन अधिकार, पेसा जैसे क़ानून दिए हैं, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे मध्य प्रदेश के रतलाम में न्याय संकल्प सभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस ने आपको ज़मीन अधिग्रहण, वन अधिकार, पेसा जैसे क़ानून दिए हैं। राहुल आज मध्य प्रदेश के रतलाम में न्याय संकल्प सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने आपको ज़मीन अधिग्रहण बिल, वन अधिकार अधिनियम, पेसा क़ानून दिया है। राहुल ने कहा कि हम जो भी करते हैं, आपके हक़ के लिए करते हैं, लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार आती है, वह उल्टा कर देती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियों, अस्पतालों, स्कूलों को चलाने में आदिवासी वर्ग के लोग दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि देश में आपकी भागीदारी नहीं है। राहुल ने कहा कि इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे, जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके।