काँग्रेस ने ग़रीबों को ज़मीन दी, और केसीआर ने जनता से ज़मीन चोरी कर ली, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस ने ग़रीबों को ज़मीन दी, और केसीआर ने जनता से ज़मीन चोरी कर ली। राहुल आज तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने ग़रीबों को ज़मीन देने का काम किया था, और केसीआर ने धरणी पोर्टल के बहाने तेलंगाना की जनता से ज़मीन चोरी कर ली। राहुल ने कहा कि अगर केसीआर फिर से सरकार में आए, तो वो फिर से आपकी ज़मीन छीनने का काम शुरु कर देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि तेलंगाना में सबसे ज़्यादा पैसा बनाने वाले मन्त्रालय, ज़मीन, शराब और रेत केसीआर परिवार के हाथ में हैं। राहुल ने कहा कि अगर केसीआर भ्रष्ट नहीं होते, तो ये तीनों मन्त्रालय उनके परिवार के हाथ में नहीं होते। उन्होंने कहा कि दलित बन्धु स्कीम में उनके विधायक तीन लाख रुपये का कट लेते हैं।