काँग्रेस गाँधी जी के गाँवों को मज़बूत करने के स्वराज मॉडल पर चलती है
प्रियंका गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के बालोद और कुरुद में जनसभाओं को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस पार्टी गाँधी जी के गाँवों को मज़बूत करने के स्वराज मॉडल पर चलती है। प्रियंका गाँधी ने आज छत्तीसगढ़ के बालोद और कुरुद में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि गाँधी जी ने अपने स्वराज मॉडल में कहा था कि जब तक गाँव मज़बूत नहीं बनेंगे, तब तक देश विकास नहीं कर सकता। प्रियंका ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इसी राह पर चलती है, यही हमारी परम्परा है। उन्होंने कहा कि इसी परम्परा पर चलते हुए छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार ने आपका पैसा वापस आपकी जेब में डाला है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा ही जनता के अधिकारों की बात की है जैसे शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार।