काँग्रेस ने की नीट परीक्षाओं में हुई कथित धाँधली की सीबीआई जाँच की माँग

काँग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस ने वीरवार को नीट परीक्षाओं में हुई कथित धाँधली की सीबीआई जाँच की माँग की है। काँग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
गौरव गोगोई ने कहा कि पैसे दो, पेपर लो जैसे नैक्सस की जाँच ऐनटीए कैसे कर पाएगा! गोगोई ने कहा कि अगर ऐग्ज़ाम-कोचिंग सैण्टर को कहीं से पेपर मिला है, तो इसमें ज़रूर कोई ऐनटीए का अधिकारी शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ऐनटीए निष्पक्ष जाँच कैसे करेगा! गौरव गोगोई ने कहा कि जिस ऐनटीए के नेतृत्व में यह पूरा स्कैम हुआ, आप उसी एजैन्सी से मामले में जाँच करने की बात कह रहे हैं। गोगोई ने कहा कि ऐसे में निष्पक्ष जाँच की उम्मीद कैसे की जा सकती है!
गौरव गोगोई ने कहा कि काँग्रेस इस मामले में सीबीआई जाँच चाहती है। गोगोई ने कहा कि देश के 24 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के इस मामले में सीबीआई जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सीबीआई जाँच के लिए तैयार नहीं है, तो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच हो।
गौरव गोगोई ने कहा कि ऐग्ज़ाम सैण्टर और कोचिंग सैण्टर का एक नैक्सस बन चुका है, जिसने आज हमारे मध्यम-ग़रीब वर्ग को अस्थिर कर दिया है। गोगोई ने कहा कि राहुल गाँधी ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन परीक्षा पर चर्चा करने वाले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज कहाँ हैं! उन्होंने कहा कि आज शिक्षा मन्त्री धर्मेंद्र प्रधान चर्चा से भाग रहे हैं। गौरव गोगोई ने कहा कि नीट रिज़ल्ट में हुई धाँधली के आरोपों पर सरकार का जो रवैया रहा है, उस पर उन्हें आत्ममन्थन करने की ज़रूरत है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.