काँग्रेस ने की चुनाव आयोग से नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के ख़िलाफ़ शिकायत
काँग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल आज मिला चुनाव आयोग से और दिया नरेन्द्र मोदी के बयानों और बीजेपी के भ्रमित करने वाले विज्ञापनों, फ़ेक न्यूज़ और आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला
काँग्रेस ने वीरवार को चुनाव आयोग से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के ख़िलाफ़ शिकायत की है। काँग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल आज चुनाव आयोग से मिला और नरेन्द्र मोदी के बयानों और बीजेपी के भ्रमित करने वाले विज्ञापनों, फ़ेक न्यूज़ और आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला दिया।
काँग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने अपनी आपत्तियां लेकर गए थे। सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि हमने देश में जगह-जगह सरकार के कामों के विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह सब प्रचार का हिस्सा नहीं हो सकता है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने एक बयान में कहा था कि बलात्कारियों के ख़िलाफ़ जान की बाज़ी लगा दूँगा। सुप्रिया ने कहा कि मोदी जी, आपसे मणिपुर, कठुआ, कानपुर, बनारस और हाथरस की बेटियां पूछ रही हैं, आप जान की बाज़ी कब लगाएंगे।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश के आगामी चुनाव आसुरी शक्ति और शक्तियों के बीच है। सुप्रिया ने कहा कि प्रधानमन्त्री आसुरी शक्ति के साथ खड़े हैं, और हम उनके ख़िलाफ़ हैं।