राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक ऐस. ऐस. सन्धु से कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें। यह बात जय राम ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक ऐस. ऐस. सन्धु से कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) इस तरह से तैयार की जाए कि पारिस्थितिकी को कम से कम नुकसान हो। जय राम ने कहा कि पठानकोट-मण्डी और काँगड़ा-शिमला फ़ोर-लेन परियोजनाओं का कार्य इन सड़कों पर यातायात की आवाजाही को देखते हुए निर्धारित समय में पूरा करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि बद्दी-पिंजौर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए पर्याप्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कैथलीघाट-शिमला के फ़ोर-लेन परियोजना के कार्य में तेज़ी लाई जाए। जय राम ने कहा कि प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा प्रदान करने और कार्य के अनुमोदन पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण भवनों और अन्य अधोसंरचना को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाए। जय राम ठाकुर ने किरतपुर-मण्डी फ़ोर-लेन परियोजना के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा काम के लिए मज़दूरी में अनियमितता के मुददे के सम्बन्ध में कहा कि निर्माण कम्पनियों को पैकेज-आधार पर लक्ष्य देने का सुझाव दिया गया है ताकि कार्य तेेज़ी से पूरा हो सके।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.