राज्यवर्धन सिंह राठौर और अन्य भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ छह राज्यों में हुई शिकायत दर्ज
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी का फ़र्ज़ी वीडियो साझा करने और झूठ फैलाने के लिए की गई है इनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई
काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के ख़िलाफ़ छह राज्यों में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई काँग्रेस नेता राहुल गाँधी का फ़र्ज़ी वीडियो साझा करने और झूठ फैलाने के लिए की गई है। इनमें सूचना एवं प्रसारण मन्त्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, भारतीय जनता पार्टी के साँसद सुब्रत पाठक एवं भोला सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विधायक कमलेश सैनी और कुछ अन्य भाजपा नेता हैं।
काँग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि इन भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी का एक वीडियो उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया था। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गाँधी के बारे झूठ फैलाए जाने को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पिछले शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखा था कि वो राहुल गाँधी के बारे झूठ फैलाने के लिए अपने नेताओं की तरफ़ से माफ़ी माँगें अन्यथा क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।