केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं – शरद पवार
पवार ने कहा कि आज या कल, उन्हें भुगतान करना होगा और भारी कीमत चुकानी होगी
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं। शरद पवार ने कहा कि जलियाँवाला बाग़ में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई थी, हम उत्तर प्रदेश में वैसी ही स्थिति देख रहे हैं। पवार ने कहा कि आज या कल, उन्हें भुगतान करना होगा और भारी कीमत चुकानी होगी।
शरद पवार ने कहा कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है। पवार ने इस हिंसा को किसानों पर हमला बताते हुए कहा कि इसके लिए केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें ज़िम्मेदार हैं और लोग उन्हें अपनी जगह दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि वो उनसे सिर्फ़ इतना कहना चाहते हैं कि वो किसानों की आवाज़ को दबाने में सफल नहीं होंगे।