सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के ख़िलाफ़ किया लुकऑउट सर्कुलर जारी
ख़ुद मनीष सिसोदिया ने दी है यह जानकारी, इसके मुताबिक सिसोदिया के ख़िलाफ़ अब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया जाएगा दर्ज
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के ख़िलाफ़ लुकऑउट सर्कुलर जारी किया है। यह जानकारी ख़ुद मनीष सिसोदिया ने दी है। इसके मुताबिक सिसोदिया के ख़िलाफ़ अब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ऐफ़आईआर और अन्य दस्तावेज़ों की प्रति सौंप दी है। इसके बाद मनीष सिसोदिया और 14 लोगों के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।