गुजरात में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रहे 8,000 प्रदर्शनकारियों पर किए गए मामले दर्ज
गुजरात में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रहे 8,000 प्रदर्शनकारियों पर हत्या की साज़िश और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 5,000 मामले ईसनपुर थाने में दर्ज किए गए हैं। इन प्रदर्शनकारियों पर अहमदाबाद के शाह आलम क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर पथराव करने का आरोप है जिसमें एक डीसीपी और एक एसीपी समेत 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों पर बनासकाँठा के मुख्य उच्च मार्ग पर पुलिस की गाड़ी पर हमले का भी आरोप है जिसके चलते 3,022 प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज किए गए हैं।