बीजेपी के येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और टीडीपी के अली मस्क़ाती हुए काँग्रेस में शामिल
येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और अली मस्क़ाती ने आज की औपचारिक रूप से काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण
तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेता अली मस्क़ाती रविवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और अली मस्क़ाती ने आज औपचारिक रूप से काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और अली मस्क़ाती ने काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। श्रीनिवास रेड्डी और मस्क़ाती के साथ उनके सहयोगी नेताओं और बीजेपी व टीडीपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर काँग्रेस के तेलंगाना के प्रदेश काँग्रेस पार्टी (पीसीसी) अध्यक्ष रेवन्त अनुमुला भी मौजूद थे।
येन्नम श्रीनिवास रेड्डी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे। श्रीनिवास रेड्डी ने कई अवसरों पर बीजेपी का खुलकर विरोध किया था, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। अली मस्क़ाती तेलंगाना की मस्काती डेयरी प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं। मस्काती तेलंगाना में मुसलमानों और हिन्दुओं में काफ़ी जाने जाते हैं।