देश को कमज़ोर कर रही है भाजपा की विचारधारा, बेल्लारी में बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज देश में पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, इसके लिए नरेन्द्र मोदी ज़िम्मेदार हैं
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि भाजपा की विचारधारा देश को कमज़ोर कर रही है। राहुल गाँधी कर्नाटक के बेल्लारी में एक बड़ी रैली में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज देश में पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है। राहुल ने कहा कि इसके लिए नरेन्द्र मोदी ज़िम्मेदार हैं।
राहुल गाँधी ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में घूस देकर सरकारी नौकरी ख़रीदी जा सकती है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार कहा जाता है क्योंकि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन देकर कोई भी काम करवाया जा सकता है।