भाजपा का भ्रष्टाचार और लूट देश को नरक की ओर ले जा रही है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
काँग्रेस ने आज दी यह प्रतिक्रिया भारतमाला परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण को लेकर कैग की रिपोर्ट में उजागर की गई कमियों का हवाला देते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए
काँग्रेस ने सोमवार को को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भ्रष्टाचार और लूट देश को नरक की ओर ले जा रही है। काँग्रेस ने आज यह प्रतिक्रिया भारतमाला परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण को लेकर कैग की रिपोर्ट में उजागर की गई कमियों का हवाला देते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए दी।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि कैग की रिपोर्ट में परिणाम मापदण्डों का अनुपालन न करना, निविदा बोली प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लंघन और भारी फण्डिंग कुप्रबन्धन जैसी कमियों का ज़िक्र किया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का राग अलापने से पहले अपने अन्दर झाँकने की ज़रूरत है क्योंकि वो ख़ुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।