बीजेपी आदिवासियों की ज़मीन छीनकर अदाणी जैसे अरबपतियों को दे देती है, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे मध्य प्रदेश के सेवनी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि बीजेपी आदिवासियों की ज़मीन छीनकर अदाणी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है। राहुल आज मध्य प्रदेश के सेवनी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा क़ानून लाए, ज़मीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाए। राहुल ने कहा कि इन्दिरा गाँधी और काँग्रेस की दूसरी सरकारों ने आदिवासियों को उनकी ज़मीन वापस दी और उसका हक़ आपको दिया।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी को जहाँ भी मौक़ा मिलता है, आदिवासियों की ज़मीन छीनकर अदाणी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है। राहुल ने कहा कि जब आदिवासी युवा बीजेपी से रोज़गार और शिक्षा पर सवाल करता है, तो उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।