तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी को अन्तरिम अध्यक्ष बनाए जाने का किया बीजेपी ने विरोध

तेलंगाना की नव-न‍िर्वाच‍ित सरकार ने बुलाया था नए विधायकों को शपथ द‍िलाने के ल‍िए आज व‍िधानसभा सत्र

तेलंगाना में शन‍िवार को ऑल इण्डिया मजलिसे-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईऐमआईऐम) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को अन्तरिम अध्यक्ष बनाए जाने का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विरोध किया है। तेलंगाना की नव-न‍िर्वाच‍ित सरकार ने नए विधायकों को शपथ द‍िलाने के ल‍िए आज व‍िधानसभा सत्र बुलाया था।
विधायकों को शप‍थ द‍िलाने के ल‍िए तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन ने एआईऐमआईऐम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को अन्तरिम अध्‍यक्ष न‍ियुक्‍त क‍िया। अकबरुद्दीन ओवैसी की अन्तरिम अध्‍यक्ष के तौर पर न‍ियुक्‍त‍ि के विरोध में तेलंगाना बीजेपी ने राज्‍यपाल तमिलिसाई को एक पत्र ल‍िखा। बीजेपी ने कहा क‍ि काँग्रेस सरकार ने अकबरुद्दीन ओवैसी को इस पद के लिए इसलिए नामित किया, क्योंकि उसका एआईऐमआईऐम के साथ तालमेल है। बीजेपी ने नवगठित विधानसभा के नए पूर्णकालिक अध्यक्ष की चुनाव-प्रक्रिया को तब तक रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया, जब तक कि अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठतम सदस्य का नामाँकन न हो जाए। बीजेपी ने माँग की क‍ि ओवैसी के अन्तरिम अध्यक्ष के तौर पर मौजूद रहते विधानसभा अध्यक्ष को न चुना जाए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.