भाजपा साँसद परेश रावल को बंगालियों पर दिए विवादित बयान के लिए माँगनी पड़ी माफ़ी
परेश रावल ने सफ़ाई देते हुए कहा कि बंगालियों से उनका मतलब अवैध बाँग्लादेशियों और रोहिंग्या से था
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साँसद परेश रावल को वलसाड में बंगालियों पर दिए विवादित बयान के लिए माफ़ी माँगनी पड़ी है। परेश रावल ने यह बयान गुजरात चुनावों में प्रचार के दौरान वलसाड में दिया था।
परेश रावल ने सफ़ाई देते हुए कहा कि बंगालियों से उनका मतलब अवैध बाँग्लादेशियों और रोहिंग्या से था। परेश ने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुँची हो तो वो माफ़ी माँगते हैं।
याद रहे कि परेश रावल ने गुजरात चुनावों में प्रचार के दौरान वलसाड में कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को तो बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बाँग्लादेशियों और रोहिंग्या को नहीं। परेश ने कहा था कि दिल्ली की तरह ही अगर रोहिंग्या और बंगाली गुजरात में रहने लगे तो लोग गैस सिलिण्डर का क्या करेंगे। उन्होंने कहा था कि बंगालियों के गुजरात में आने से वहाँ के लोग बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे।