भाजपा ने धाँधली, भ्रष्टाचार और शिक्षा माफ़िया को बढ़ावा दिया है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पेपर लीक पर नया क़ानून लाना केवल भाजपाई लीपापोती है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि भाजपा ने धाँधली, भ्रष्टाचार और शिक्षा माफ़िया को बढ़ावा दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पेपर लीक पर नया क़ानून लाना केवल भाजपाई लीपापोती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिक्षा मन्त्री पहले तो पेपर लीक को नकारते रहे, फ़िर जब गुजरात, बिहार, हरियाणा में गिरफ़तारियां हुईं, तब कह रहे हैं कि चूँकि कुछ जगहों पर स्थानीय तौर पर पेपर लीक हुए हैं, इसलिए दोबारा परीक्षा नहीं करा पाएंगे। खड़गे ने कहा कि 2015 में प्री-मैडिकल टैस्ट (पीऐमटी) में महज़ 44 छात्रों की संलिप्तता थी, तब भी सुप्रीम कोर्ट के कहने पर छह लाख अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा कराई गई। उन्होंने कहा कि नीट पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर 0.001 प्रतिशत भी घपला हुआ है, तो कार्रवाई होनी चाहिए, पर मोदी सरकार परीक्षा दोबारा नहीं करवा रही, जबकि शिक्षा मन्त्री ने गड़बड़ी की बात मान ली है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पेपर लीक के विरुद्ध क़ानून पास करवाने के बाद भी पेपर लीक हो रहें हैं। खड़गे ने कहा कि क़ानून पास करवाने के बाद भी भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुआ, जिसके तार गुजरात की एक कम्पनी से जुड़े पाए गए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले सात सालों में 70 पेपर लीक हुए, लेकिन मोदी सरकार ने उस पर कोई कड़ा क़दम नहीं उठाया। खड़गे ने कहा कि जब तक शिक्षा-प्रणाली और स्वायत्त संस्थानों को भाजपा-आएऐसऐस की दखलअन्दाज़ी और दुष्प्रभाव से मुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक यह धाँधली, चोरी, भ्रष्टाचार चलता रहेगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.