दिल्ली में बैठी बीजेपी सरकार बेईमानी फैलाने में माहिर है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को उतना पैसा दे दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा चलाने के लिए चाहिए
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि दिल्ली में बैठी बीजेपी सरकार बेईमानी फैलाने में माहिर है। राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को उतना पैसा दे दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा चलाने के लिए चाहिए। वो आज कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल ने कहा कि जब यूपीए सत्ता में थी, तब हमने भारत के किसानों के बैंक लोन माफ़ किए थे। उन्होंने कहा कि अगर हम अगले 24 साल तक किसानों के बैंक लोन माफ़ करते रहें, तो भी यह उतना पैसा नहीं होगा, जितना मोदी ने 22 व्यापारियों को दिया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज भारत में स्थिति यह है कि 22 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों के बराबर पैसा है। राहुल ने कहा कि उनके पास असीमित धन और संसाधन हैं, और बाक़ी भारत यह सब देखता रहता है। उन्होंने कहा कि अदाणी जो चाहते हैं, नरेन्द्र मोदी उन्हें वही थमा देते हैं।