बीजेपी और तेलंगाना के मुख्यमन्त्री आपस में मिले हुए हैं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे तेलंगाना में भूपलपल्ली से पन्नूर के बीच काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के दौरान
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलंगाना के मुख्यमन्त्री कल्वाकुन्तला चन्द्रशेखर राव आपस में मिले हुए हैं। राहुल आज तेलंगाना में भूपलपल्ली से पन्नूर के बीच काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के दौरान बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विपक्ष के नेताओं के पीछे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर (आईटी) विभाग को लगाती है। राहुल ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए उन पर केस करती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमन्त्री कल्वाकुन्तला चन्द्रशेखर राव के ख़िलाफ़ कोई जाँच क्यों नहीं होती। राहुल गाँधी ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि बीजेपी और भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरऐस) एक हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी और तेलंगाना के मुख्यमन्त्री कल्वाकुन्तला चन्द्रशेखर राव आपस में मिले हुए हैं।