भाजपा और आरऐसऐस ने हमारे देश की नींव पर हमला किया है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मेघालय में लोगों को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि भाजपा और आरऐसऐस ने हमारे देश की नींव पर हमला किया है। राहुल आज काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मेघालय में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि इस विचार पर हमला किया गया कि भारत में सभी धर्मों को सौहार्दपूर्वक रहना चाहिए और सभी समुदायों, भाषाओं और परम्पराओं का सम्मान किया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि भारत के विचार की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा में हम समुद्र से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक चले। उन्होंने कहा कि हमने किसानों, मज़दूरों और युवाओं की आवाज़ सुनी।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कई लोग चाहते थे कि हम उत्तर-पूर्व, उड़ीसा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोगों की आवाज़ सुनें। राहुल ने कहा कि इसलिए हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक एक और यात्रा शुरु करने का फ़ैसला किया।