बीजेपी और मोदी सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया राजस्थान के जोधपुर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मोदी सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राजस्थान के जोधपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो अच्छा काम करते हैं, बीजेपी उनके बीच में टाँग अड़ाती है। खड़गे ने कहा कि अच्छे काम से हमेशा लोगों का फ़ायदा होता है, लेकिन कुछ लोग जनता का भला नहीं चाहते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पण्डित जवाहरलाल नेहरु ने बड़े-बड़े कारख़ाने खोले, जिससे लाखों लोगों को नौकरियां मिलीं। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार एक-एक करके सारी नौकरियां छीन रही है और बची हुई चीज़ें अदाणी को दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में बड़ी-बड़ी कम्पनियों की जगह ईडी, सीबीआई, आईटी लेकर आई है, जो विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर मोदी सरकार का प्रचार करती हैं।