बिप्लब कुमार देब ने दिया इस्तीफ़ा, पार्टी नेतृत्व के कहने पर उठाया यह कदम
बिप्लब कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली में भारत के गृहमन्त्री अमित शाह से की थी मुलाकात
त्रिपुरा के मुख्यमन्त्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को मुख्यमन्त्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक बिप्लब कुमार देब ने यह कदम पार्टी नेतृत्व के कहने पर उठाया है। बिप्लब कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली में भारत के गृहमन्त्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम त्रिपुरा में भारतीय भाजपा के विधायकों की बैठक में नए मुख्यमन्त्री के नाम का फ़ैसला किया जाएगा। इस बैठक में केन्द्रीय मन्त्री भूपेन्द्र यादव और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े प्रेक्षकों के तौर पर शामिल होंगे।