भारत की केन्द्र सरकार को बड़ी-बड़ी कम्पनियां चला रही हैं – राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि ये भूख का व्यापार करने वाली कम्पनियां हैं
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि भारत की केन्द्र सरकार को बड़ी-बड़ी कम्पनियां चला रही हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि ये भूख का व्यापार करने वाली कम्पनियां हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को मजबूर किया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि छोटा किसान गाँव छोड़कर जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटा किसान अपनी ज़मीन बड़े किसान को बेचने को मजबूर है। राकेश टिकैत ने कहा कि बड़ा किसान अपनी ज़मीन कम्पनी को दे रहा है। टिकैत ने कहा कि इस तरह किसानों की ज़मीन कम्पनियों के हवाले करने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साज़िश में केन्द्र सरकार भी शामिल है।