भूपेश बघेल ने की प्रत्येक महिला को 15,000 रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा
भूपेश बघेल ने आज की यह घोषणा छत्तीसगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में
छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने रविवार को छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को 15,000 रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है। भूपेश बघेल ने आज यह घोषणा छत्तीसगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में की।
भूपेश बघेल ने कहा कि आज वो दिवाली के शुभ दिन पर सभी माताओं और बहनों को समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं। बघेल ने कहा कि इसलिए आज दिवाली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च करेंगे, जिसके तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक महिला को 15,000 रुपये देंगे।
भूपेश बघेल ने कहा कि माताओं और बहनों को कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है। बघेल ने कहा कि सरकार ख़ुद सर्वे कराएगी। उन्होंने कहा कि आपके घर सब ऑनलाइन रहेगा और पैसा सीधे ख़ाते में आएगा, लाइन में लगने की कोई नहीं है।