भारत माता का मतलब देश के किसान, मज़दूर और ग़रीब जनता है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया राजस्थान के बूँदी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि भारत माता का मतलब देश के किसान, मज़दूर और ग़रीब जनता है। राहुल ने आज राजस्थान के बूँदी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत माता यह धरती है, देश की जनता है, आप सबके भाई-बहन, माता-पिता, देश के ग़रीब लोग हैं। राहुल ने कहा कि हम सबने भारत माता की जय के नारे लगाए, लेकिन जानते हैं भारत माता कौन हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी यहाँ आकर भारत माता की जय तो कहते हैं, लेकिन काम सिर्फ़ अदाणी का करते हैं।