भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज़ है, जिसके लिए मैं सब कुछ न्योछावर कर सकता हूँ
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत माता सभी आवाज़ों के अन्दर गहरी छुपी हुई ख़ुशी, डर और दर्द है
राहुल गाँधी ने मंगलवार को देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने सन्देश में कहा है कि भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज़ है। राहुल ने आज कहा कि भारत माता वह है जिसके लिए मैं सब कुछ न्योछावर कर सकता हूँ। उन्होंने कहा कि भारत माता सभी आवाज़ों के अन्दर गहरी छुपी हुई ख़ुशी, डर और दर्द है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मेरी भारत माता ज़मीन का टुकड़ा भर नहीं है। राहुल ने कहा कि भारत माता कुछ धारणाओं का गुच्छा-भर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत माता कोई संस्कृति, इतिहास या धर्म विशेष नहीं है। राहुल गाँधी ने कहा कि भारत माता कोई ऐसी जाति भी नहीं है जिसे थोप दिया गया हो। राहुल ने कहा कि भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज़ है, चाहे वह कितना भी कमज़ोर या ताक़तवर हो। उन्होंने कहा कि भारत माता सभी आवाज़ों के अन्दर गहरी छुपी हुई ख़ुशी, डर और दर्द है। राहुल गाँधी ने कहा कि भारत माता की यह आवाज़ सब जगह है।