काँग्रेस आम आदमी को राहत दे, तो मोदी रेवड़ी और ख़ुद अदाणी को सब देकर राहत कहते हैं
काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि अगर काँग्रेस सरकार आम आदमी को राहत दे, तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी उसे रेवड़ी और ख़ुद अदाणी को सब देकर उसे राहत कहते हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि काँग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया है।…