आज़ादी इसलिए नहीं मिली कि आरऐसऐस की विचारधारा के ग़ुलाम बन जाएं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी इसलिए नहीं मिली कि हम आरऐसऐस की विचारधारा के ग़ुलाम बन जाएं। राहुल आज केरल के वायनाड में जनसम्पर्कम अभियान के दौरान बोल रहे थे। राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमन्त्री…