ऑस्ट्रेलिया ने जीता अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच
एडीलेड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से की जीत दर्ज
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से चार अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। एडीलेड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। भारत की टीम पहली पारी में 244 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 191 रन ही बना सकी।
भारत की दूसरी पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और नौ विकेट पर 36 रन ही बन पाए थे कि मौहम्मद शम्मी के चोटिल हो होने के कारण भारत की दूसरी पारी 36 रन पर ही सिमट गई। भारत ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 90 रन का लक्ष्य रखा जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 93 रन बनाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच 26 दिसम्बर से खेला जाएगा।