राहुल गाँधी को रोका असम सरकार ने बोरदोवा थान के शंकरदेव मन्दिर जाने से
राहुल गाँधी का था आज काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के बोरदोवा थान के शंकरदेव मन्दिर जाने का भी कार्यक्रम
राहुल गाँधी को सोमवार को असम सरकार ने बोरदोवा थान के शंकरदेव मन्दिर जाने से रोक दिया है। राहुल का आज काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के बोरदोवा थान के शंकरदेव मन्दिर जाने का भी कार्यक्रम था।
राहुल गाँधी आज सुबह बोरदोवा थान के शंकरदेव मन्दिर जाने वाले थे। राहुल का यहाँ जाने का कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन असम की बीजेपी सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें मन्दिर जाने से रोक दिया है।