उत्तरकाशी में फंसे एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से अन्दर क़रीब 36 मज़दूर
उत्तरकाशी में आज सुबह चार बजे हुए इस हादसे में धंस गया सुरंग का क़रीब 50 मीटर हिस्सा
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में रविवार को एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से इसके अन्दर क़रीब 36 मज़दूर फंस गए हैं। उत्तरकाशी में आज सुबह चार बजे हुए इस हादसे में सुरंग का क़रीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया।
चार किलोमीटर लम्बी और 14 मीटर चौड़ी इस सुरंग का निर्माण ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नैशनल हाइवे पर सिल्क्यारा और डण्डलगाँव के बीच किया जा रहा है। इस सुरंग के एक छोर से क़रीब 200 मीटर अन्दर हादसा हुआ।
सुरंग के अन्दर फंसे मज़दूरों को निकालने के लिए बचाव का काम किया जा रहा है। इनमें ज़्यादातर मज़दूर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।