राहुल गाँधी के अलावा पार्टी में नहीं ऐसा जिसकी हो अपील, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गाँधी की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर वापसी के लिए कोशिश करने की बात करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की ख़ातिर, देश की ख़ातिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने और देश को एकजुट बनाए रखने के लिए पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालने के लिए कहा जाएगा
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल गाँधी के अलावा पार्टी में ऐसा कोई नहीं है जिसकी देश भर में अपील हो। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गाँधी की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर वापसी के लिए कोशिश करने की बात कही। खड़गे ने कहा कि उन्हें पार्टी की ख़ातिर, देश की ख़ातिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने और देश को एकजुट बनाए रखने के लिए पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालने के लिए कहा जाएगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने के इच्छुक व्यक्ति को पूरे देश में जाकर कन्याकुमारी से कश्मीर और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक समर्थन प्राप्त होना चाहिए। खड़गे ने कहा कि वह पूरी काँग्रेस पार्टी में जाना-पहचाना स्वीकृत व्यक्ति होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नहीं है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गाँधी को पार्टी में आने और काम करने के लिए मजबूर किया था। खड़गे ने कहा कि राहुल गाँधी से सामने आने और लड़ने का अनुरोध भी किया गया।