अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकण्डा आज़मा रही है, बोलीं प्रियंका गाँधी
प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि राहुल गाँधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं
प्रियंका गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकण्डा आज़मा रही है। प्रियंका ने आज कहा कि राहुल गाँधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि अहंकारी सत्ता जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दण्ड, भेद सब अपना रही है। प्रियंका ने कहा कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें। उन्होंने कहा कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की ज़िन्दगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें। प्रियंका गाँधी ने कहा कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि उससे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोज़गार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज़ न उठे, महिलाओं के हक़ की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि राहुल गाँधी ने इस अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जला रखी है। प्रियंका ने कहा कि इसके लिए राहुल हर क़ीमत चुकाने को तैयार हैं।