अपने ही लगाए पेड़ से लटका मिला पीडीऐस के अनाज की गुणवत्ता से परेशान एक कार्यकर्ता
सड़क के किनारे पेड़ लगाने वाले वीराचारी ने पिछले 30 साल में लगाए 3,000 से ज़्यादा पेड़
कर्नाटक के देवानागिरी में पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (पीडीऐस) के तहत मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता से परेशान एक पर्यावरण कार्यकर्ता सन्दिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे अपने ही लगाए एक पेड़ से लटका मिला है। पर्यावरण कार्यकर्ता वीराचारी का कहना था कि लोगों को ख़राब अनाज दिया जा रहा है।
वीराचारी ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नर से सिद्धारामप्पा के ख़िलाफ़ शिकायत की थी। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक प्रशासन की तरफ़ से सिद्धारामप्पा का लाइसैन्स रद्द कर दिया गया था, लेकिन उसने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया।
68 साल के वीराचारी मितलाकट्टे गाँव में रहते थे। सड़क के किनारे पेड़ लगाने वाले वीराचारी ने पिछले 30 साल में 3,000 से ज़्यादा पेड़ लगाए। बताया जा रहा है कि वो जिस पेड़ से लटके मिले वो भी उन्होंने ही लगाया था। वीराचारी को साल 2019 में कन्नड़ राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।