डिफ़ैन्स के सारे कॉन्ट्रैक्ट अदाणी की कम्पनी के पास हैं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम में किसान न्याय महापंचायत को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि डिफ़ैन्स के सारे कॉन्ट्रैक्ट अदाणी की कम्पनी के पास हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम में किसान न्याय महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि डिफ़ैन्स के सारे कॉन्ट्रैक्ट अदाणी की कम्पनी के पास हैं, चाहे वह हवाई जहाज़ हो, ड्रोन हो, हथियार हो, गोला-बारूद हो या मिसाइल। राहुल ने कहा कि अग्निपथ स्कीम इसलिए लाई गई, ताकि देश के डिफ़ैन्स बजट से पैसा हमारे जवानों की रक्षा, उनकी ट्रेनिंग और पैन्शन में न जाए। उन्होंने कहा कि सारा का सारा पैसा अदाणी की जेब में डाला जा रहा है।