हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में किया गया एम्स की ओपीडी का उद्घाटन
भारत के स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मन्त्री मनसुख मण्डाविया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर और भारत के सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर ने की एम्स कोठीपुरा में ओपीडी जनता को समर्पित
रविवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की ओपीडी का उद्घाटन किया गया है। भारत के स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मन्त्री मनसुख मण्डाविया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर और भारत के सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर ने एम्स कोठीपुरा में ओपीडी जनता को समर्पित की।
इस अवसर पर मनसुख मण्डाविया ने कहा कि विश्व ने देश की बौद्धिक ताक़त को स्वीकार किया है। मण्डाविया ने कहा कि नासा में कार्यरत 10 वैज्ञानिकों में से लगभग तीन वैज्ञानिक भारतीय हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य-क्षेत्र में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने में एम्स बिलासपुर की ओपीडी सुविधा मील का पत्थर साबित हो सकती है। जय राम ने कहा कि यहाँ प्रदेश के लोगों को हर प्रकार की बिमारी के सुपर स्पैशैलिटी उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में स्थित एम्स से प्रदेश के लाखों लोगों को ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आने वाले छह वर्षों में एम्स बिलासपुर बनकर तैयार हो जाएगा और इस संस्थान में राज्य के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य-सुविधाएं उपलब्ध होंगी।