एआईएडीऐमके ने तोड़ा बीजेपी और ऐनडीए से नाता, बैठक में किया प्रस्ताव पारित
एआईएडीऐमके ने लिया है अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फ़ैसला भी
ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीऐमके) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) से नाता तोड़ दिया है। एआईएडीऐमके ने आज यह फ़ैसला एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके लिया। एआईएडीऐमके ने अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फ़ैसला भी लिया है।
एआईएडीऐमके के उप-समन्वय के. पी. मुनुसामी ने आज कहा कि एआईएडीऐमके बीजेपी और ऐनडीए से सभी नाते तोड़ रही है। के. पी. मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीऐमके ने अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पिछले एक साल से एआईएडीऐमके और पार्टी नेता ई. पलानीसामी के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कर रहे हैं।