आख़िर, बीजेपी में जघन्य अपराधियों की भरमार क्यों है, काँग्रेस ने उठाया सवाल
काँग्रेस ने आज उठाया यह सवाल उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड के एक नाबालिग के बलात्कार पर पॉक्सो में दोषी ठहराए जाने के बाद
काँग्रेस ने वीरवार को सवाल उठाया है कि आख़िर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जघन्य अपराधियों की भरमार क्यों है। काँग्रेस ने आज यह सवाल उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड के एक नाबालिग के बलात्कार पर पॉक्सो में दोषी ठहराए जाने के बाद उठाया। काँग्रेस ने बीजेपी विधायक के इस कृत्य पर प्रधानमन्त्री मोदी, महिला बाल विकास मन्त्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
काँग्रेस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को नाबालिग से बलात्कार के मामले में पॉक्सो के तहत दोषी करार दिया गया है। काँग्रेस ने कहा कि एक नाबालिग से बलात्कार की यह घटना वर्ष 2014 की है। काँग्रेस ने कहा कि घटना के बाद दोषी द्वारा पीड़िता पर कई तरह के दबाव डाले गए। काँग्रेस ने कहा कि यही नहीं, बाद में पीड़िता के ससुराल जनों को भी धमकियां दी गईं। काँग्रेस ने सवाल उठाया कि बीजेपी विधायक द्वारा किए गए इस कृत्य पर प्रधानमन्त्री मोदी, महिला बाल विकास मन्त्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ चुप क्यों हैं।
काँग्रेस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चिन्मयानन्द और कुलदीप सिंह सेंगर जैसे अपराधियों के बाद रामदुलार का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। काँग्रेस ने पूछा कि आख़िर, बीजेपी में ऐसे जघन्य अपराधियों की भरमार क्यों है। काँग्रेस ने कहा कि मीडिया में इस ख़बर पर इतनी ख़ामोशी इसलिए है, क्योंकि विधायक बीजेपी का है।