आख़िर, मोदी सरकार सिक्किम की ज़मीन पर सक्रिय क्यों नहीं है, सिक्किम से ग़ायब क्यों है
गौरव गोगोई ने आज कहा कि जब चुनाव आते हैं, तब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृहमन्त्री अमित शाह सब जगह दिखाई देते हैं, लेकिन जब भी उत्तर-पूर्वांचल में कोई मुश्किल आती है, तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह, दोनों ग़ायब हो जाते हैं
लोकसभा में काँग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा है कि सबका एक ही सवाल है, आख़िर, मोदी सरकार सिक्किम की ज़मीन पर सक्रिय क्यों नहीं है, सिक्किम से ग़ायब क्यों है! गौरव गोगोई ने आज कहा कि जब चुनाव आते हैं, तब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृहमन्त्री अमित शाह सब जगह दिखाई देते हैं, लेकिन जब भी उत्तर-पूर्वांचल में कोई मुश्किल आती है, तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह, दोनों ग़ायब हो जाते हैं।
गौरव गोगोई ने कहा कि सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा से लोग परेशान हैं। गोगोई ने कहा कि सिक्किम में प्राकृतिक आपदा से क़रीब 25,000 लोग प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि क़रीब 7,600 लोग बेघर हो चुके हैं, 80 लोगों की जान जा चुकी है और क़रीब 3,000 पर्यटक फंसे हुए हैं। गौरव गोगोई ने कहा कि सिक्किम में क़रीब 28 राहत शिविरों में क़रीब 6,800 लोग रह रहे हैं। गोगोई ने कहा कि ऐनएच-10 क्षतिग्रस्त हो चुका है और सेना के आठ जवानों के शव भी मिले हैं।
गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि काँग्रेस की माँग है कि मोदी सरकार सिक्किम सरकार की मदद करे। गौरव गोगोई ने कहा कि 2011-12 में जब सिक्किम में भूकम्प आया था, तब पूरा देश मदद करने के लिए एकजुट हो गया था।