अदाणी ने हिन्दोस्तान की जनता से 32 हज़ार करोड़ रुपये चुराए हैं, इसकी जाँच कराई जाएगी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे नई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में मीडिया के लोगों से बात
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि अदाणी ने हिन्दोस्तान की जनता से 32 हज़ार करोड़ रुपये चुराए हैं, सत्ता में आने पर इसकी जाँच कराई जाएगी। राहुल आज नई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में मीडिया के लोगों से बात कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी मामले में पहले हमने पूछा था कि 20 हज़ार करोड़ रुपये किसके हैं। राहुल ने कहा कि अब यह आँकड़ा 32 हज़ार करोड़ रुपये का हो गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला हिन्दोस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हज़ार करोड़ रुपये का है। राहुल गाँधी ने कहा कि कोई भी 32 हज़ार करोड़ रुपये चोरी करेगा, तो उसकी जाँच होगी। राहुल ने कहा कि वो सरकार बनने पर इसकी जाँच कराएंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी इण्डोनेशिया से कोयला ख़रीदते हैं, और हिन्दोस्तान पहुँचते ही उस कोयले का दाम बढ़ जाता है। राहुल ने कहा कि इस तरह अदाणी ने 12 हज़ार करोड़ रुपये सीधे जनता की जेब से निकाले हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह उस व्यक्ति द्वारा की गई सीधी चोरी है जिसे भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा बार-बार संरक्षण दिया जाता है। राहुल ने कहा कि भारत के प्रधानमन्त्री के संरक्षण के बिना ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि अदाणी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। राहुल गाँधी ने पूछा कि प्रधानमन्त्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते। राहुल ने पूछा कि भारत में एक भी अख़बार या मीडिया हॉउस इस कहानी को उठाने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहा है।